IPL 2018 Final : MS Dhoni Amazing Reply on Age and Fitness of Chennai Super Kings Players| वनइंडिया

2018-05-27 1,359

MS Dhoni Amazing Reply on Age and Fitness of Chennai Super Kings Players. As before the Tournament, Everyone called CSK a old age team in IPL. But, Dhoni slammed those critics by winning IPL trophy with their older Players. Dhoni said "I think we talk a lot about age, but what's important is the fitness aspect," he said. "[Ambati] Rayudu is 33, but he covers good ground. So fitness matters more than age. What we have seen is that our fitness has improved. Most of the captains want players who move well on the field.

फिटनेस और बढ़ती उम्र के बारे में पूछे जाने पर धोनी ने बड़ी सहजतापूर्वक जवाब दिया है. धोनी ने कहा, " मेरे ख्याल से हमलोग उम्र के बारे में ज्यादा बात करते हैं. लेकिन, जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है वो आपकी फिटनेस है. अम्बाती रायडू को उदाहरण के तौर पर लीजिये, वह अभी 33 साल के हैं. लेकिन, वह मैदान में अच्छा दौड़ लेते हैं. अगर वह थोड़े गेम भी खेलते हैं तो ज्यादातर समय मैदान में बिताते हैं. और वह ये कहने वाले भी नहीं है कि मैं थक गया हूँ. अब मेरे से नहीं होगा. इसलिए फिटनेस कहीं ज्यादा मायने रखता है न कि बढ़ती उम्र. हमलोगों की फिटनेस में काफी सुधार आया है. आमतौर पर कप्तान चाहते हैं कि उनकी टीम में ऐसे खिलाड़ी हों जो हमेशा एक्टिव रहें. धोनी ने अपनी बात जोड़ते हुए आगे कहा- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कौन से खिलाड़ी किस साल में पैदा लिया है. आपको हमेशा चुस्त और दुरुस्त रहना होगा. लेकिन, हमारे पास कुछ चुनौतियाँ आ रही थी. जिसमें हमलोग बेहतर नहीं थे. अगर मैं वॉटसन को अचानक सिंगल के लिए मना करूं तो ज्यादा चांस है कि वह हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ जाए. इसलिए सभी कोई मैनेज करना मेरे लिए एक चुनौती थी. लेकिन, हाँ उम्र बस एक नम्बर है.